फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कमला, विमला, गीता जैसी सैकड़ों कार्यकत्री हर रोज निकल पड़ती हैं मिशन स्वास्थ्य के लिए। ज्यादा पढ़ी नहीं हैं, लेकिन कब कौन सा टीका लगेगा याद रखती हैं। गर्भवती को क्या खाना चाहिए, किशोरियों से उनकी समस्याओं के बारे में सलाह-मशविरा करती हैं और सलाह देती हैं इलाज कराने की। इसके लिए आशा सम्मलेन का आयोजन किया गया| जिसमे सर्वश्रेष्ठ आशाओं एवं संगिनियों सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बीसीपीएम को प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया।
शहर के ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभाभवन में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, जिलाधिकारी संजय कुमार दीप प्रज्वलित कर आशा सम्मेलन का शुभारम्भ किया | जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं को दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुचाने एवं समुदाय को प्रेरित करने में आशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिये सभी आशाएं पूर्ण लगन ईमानदारी से अपने क्षेत्रों में अपने कार्यों को करें। अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक संख्या में गोल्डन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। अपने क्षेत्रों में ग्रामीणों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं नवीन स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी दें| मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनीन्द्र कुमार आदि, एसीएमओ डॉ. दलवीर सिंह, डीआईओ डॉ. सर्वेश यादव, एसीएमओ डॉ. यूसी वर्मा, डॉ. मलिक आलमगीर, डॉ. दीपक कटारिया, डीपीएम कंचन बाला आदि रहे|
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पोषण अभियान के अंतर्गत जिला पोषण समिति/ कन्वर्जेंस एक्शन प्लान क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक कलेक्ट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पोषण ट्रैक्टर पर वजन/माप, टी एच आर, होम विजिट की 100% फीडिंग कराने के निर्देश दिए। समस्त चिकित्सा अधिकारियों को ई कवच पोर्टल पर सैम बच्चों की फीडिंग जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बाल पिटारा एप पर कमालगंज, मोहम्दाबाद, नबावगंज एवं राजेपुर की स्थिति खराब पाई गई। सी डी पी ओ को ठीक कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, एवं सम्बंधित अधिकारी/ कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।