खंड प्रेरक को आत्महत्या के लिए उकसानें में बीडीओ, एडीओ व सचिव फंसे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) खंड प्रेरक के ऊपर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज होनें के बाद आत्महत्या कर लेनें के मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर बीडीओ, एडीओ पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है|
मृतक खंड प्रेरक प्रदीप कुमार सागर की पत्नी सुभद्रा सागर के साथ दर्जनों की संख्या में लोग थाना कादरी गेट आ गये| सुभद्रा नें आरोपी बीडीओ आलोक मौर्य, एडीओ पंचायत  सुभाष चन्द्र व सचिव आलोक दुबे के खिलाफ तहरीर दी| जिसमे कहा की उनके पति प्रदीप के खिलाफ थाना कमालगंज में एफआईआर दर्ज करायी गयी| जबकि प्रदीप के उच्चाधिकारियों के द्वारा अनियमितता की गयी| तीनो आरोपियों नें कूट रचित एफआई आर प्रदीप के खिलाफ दर्ज करायी और अधिकारी उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे थे| प्रदीप से लगातार दो लाख मांगे जा रहे थे| जिस कारण प्रदीप काफी तनाब में थे| मानसिक प्रताडना और गलत एफआईआर के कारण प्रदीप नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| मृतक की पत्नी सुभद्रा की तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस आनाकानी कर रही थी| जिस कारण परिजनों की थानाध्यक्ष से नोकझोंक हो गयी|परिजन शव जिलाधिकारी आवास पर रखनें की योजना में थे| भनक लगते ही एसडीएम सदर संजय कुमार व सीओ सिटी प्रदीप कुमार मौके पंहुचे और उसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, जबरन बसूली करनें व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| सीओ सिटी प्रदीप कुमार नें बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| जाँच की जा रही है|