फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) विश्व स्तनपान सप्ताह जागरूकता अभियान का कार्यक्रम स्वामी विवेकानन्द कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मनाया गया| जिसमे माँ के स्तनपान से बच्चे को मिलनें वाले लाखों पर भी प्रकाश डाला गया|
स्वामी विवेकानन्द कॉलेज ऑफ नर्सिंग के द्वारा एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह जागरूकता अभियान मनाया गया, जिसमें अंतिम दिवस पर विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन महाविद्यालय के ऑडिटोरिएम में किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती माँ व नर्सिंग की जनक फ्लोरेन्स नाइटिंगल व स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर तिलक-माल्यापर्ण महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ0 सचिन दुबे व प्राचार्य संजय राजपूत द्वारा कर कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया गया। विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतिम दिवस पर सभी छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग लिया| जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक (ड्रामा), पोस्टर, मॉडल तथा भाषण के माध्यम से स्तनपान के लिए जागरूक किया और स्तनपान के फायदे और महत्व बताये। महाविद्यालय स्टॉफ शिल्पी दुबे ने विश्व स्तनपान सप्ताह के बारे में समस्त छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की, जिसमें उन्होंने बताया कि स्वस्थ्य रहेगा जच्चा-बच्चा जब मां का दूध पियेगा बच्चा। महाविद्यालय के प्राचार्य संजय राजपूत ने विश्व स्तनपान के बारे में जागरूक किया तथा महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ0 सचिन दुबे ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह हर वर्ष अगस्त के पहले सप्ताह में द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें हर साल नई-नई थीम जोडी जाती है| कार्यक्रम समापन पर महाविद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार अग्निहोत्री, प्रबन्धक अनुराग दुबे ने के उज्जवल भविष्य की कमाना की|