झोलाछाप के इलाज से बालिका की मौत, परिजनों नें शव रखकर किया हंगामा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) झोलाछाप चिकित्सक के इलाज से मासूम बालिका की मौत हो गयी| परिजनों नें उसके क्लीनिक के सामने शव रखकर हंगामा किया | मामले में झोलाछाप के खिलाफ तहरीर भी दी गयी लेकिन पुलिस एफआईआर पंजीकृत करनें में कतरा रही है | आरोपी झोलाछाप भाजपा नेता भी है|
शहर कोतवाली के मोहल्ला सलाबत खां निवासी सुरजेश सक्सेना नें कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री वर्षा को डॉ. रक्षपाल पुत्र गया सिंह के क्लीनिक पर भर्ती किया था| जब उसकी हालत के बारे में जानकारी की तो चिकित्सक नें सब ठीक बताया | जब रविवार रात दोबारा पूंछा तो भी चिकित्सक ने शव ठीकठाक बताय| सोमवार दोपहर अचानक वर्षा की हालत बिगड़ गयी| इसके बाद भी रिफर नही किया | जब मौत हो गयी तो मौत की जानकारी दिये बिना दूसरी जगह ले जानें के लिए कहा | इलाज में 15 हजार व 50 हजार बांकी बता रहें है| बालिका की मौत होते ही चिकित्सक क्लीनिक का शटर बंद कर खिसक गया| पुलिस ने बालिका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा |
झोलाछाप के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस नें आरोपी झोलाछाप के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस नें जाँच भी शुरू कर दी| कोतवाल अनिल कुमार चौबे नें बताया की जाँच की जा रही है| मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|