सैलाब में डूबे मामा-भांजे,मामा का शव बरामद, भांजे का रेस्क्यू जारी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) गंगा के जल इस्तर में एक बार फिर से उफान आ गया| जिससे निचले इलाके फिर सैलाब की चपेट में आ गये| सोमवार शाम सैलाब (बाढ) के बहाव में सड़क से गुजर रहे मामा-भांजे वह गये| काफी देर प्रयास के बाद मामा का शव बरामद हो गया जबकि उसके भांजे की तलाश जारी है|
जनपद उन्नाव के बांगरमऊ निवासी 24 वर्षीय पंकज जाटव पुत्र गिरधारी जनपद राजेपुर के तुसौर अपने बहनोई कुलदीप के घर आ रहे थे| पंकज उन्नाव से हरदोई होते हुए पहले फर्रुखाबाद अपनी भांजी पिंकी से मिले| उसके बाद वहीं से 12 वर्षीय भांजे राजकुमार को साथ लेकर पल्सर से राजेपुर तुसौर के लिए रवाना हुए| थाना राजेपुर के ग्राम चित्रकूट डीप पर गंगा का तेज बहाव है| लिहाजा मौके पर तैनात होमगार्ड कर्मियों के रोंकनें के बाद भी पंकज नें बाइक से डीप पार करनें लगे, लेकिन तेज बहाव में दोनों बाइक सहित डूब गये| मामले की जानकारी होनें पर तहसीलदार कर्मवीर सिंह, थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह सरोज,डायल 112 मौके पर पंहुची| शाम लगभग 6:45 बजे पंकज का शव बरामद हो गया जबकि खबर लिखे जानें तक मृतक पंकज के भांजे राजकुमार की तलाश जारी थी|
तहसीलदार कर्मवीर नें जेएनआई को बताया कि दोनों की तलाश की जा रही है|