फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) इन दिनों आंख की बीमारी आई फ्लू तेजी से फैल रही है। स्वास्थ्य विभाग भी इसे लेकर चिंतित है। इसमें आंखें लाल हो जाती है। पलकों में सूजन आ जाती है और दर्द भी होता है। 48 से 72 घंटे तक यह प्रभावी है। इसके बाद कम होना शुरू हो जाता है। पांच से सात दिन में यह स्वतः ठीक हो जाती है। इसमें कहा गया है कि जो भी इससे प्रभावित है उसका बिस्तर,तकिया,गमछा आदि अलग कर देना चाहिए। कोई भी वस्तु ढूंढने के बाद हाथों को साबुन से धोना चाहिए।घर से जाते और आते समय हाथ अवश्य धुलना चाहिए। संक्रमित के लिए अलग कमरे की व्यवस्था करनी चाहिए। अगर संक्रमण है तो आंखों पर काले चश्मे का प्रयोग करें और लोगों से दूरी बना लें। संक्रमित व्यक्ति से औरों को भी संक्रमण का खतरा होता है। इसलिए संक्रमित व्यक्ति की आंखों के लिए अलग आई ड्राप रखना है।चिकित्सीय परामर्श से ही आई ड्राप लेना चाहिए।आंखों को बार-बार छूना या मलना नहीं चाहिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन दिनों यह बीमारी व्यापक रूप से फैल रही है।यदि कोई व्यक्ति इससे संक्रमित हो जाए तो आंखों पर काले चश्मे का प्रयोग करें और लोगों से दूरी बना लें। संक्रमित व्यक्ति से औरों को भी संक्रमण का खतरा होता है। नेत्र फ्लू छुआ- छूत की बीमारी। जो दूसरों से स्वयं तक किसी माध्यम के सहारे पहुंचती है। घर के शौचालय और स्नानघर की सफाई पर विशेष ध्यान देना है।