टीएसआई से मारपीट करनें में तीन बस मालिकों सहित आठ पर एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नो पार्किंग क्षेत्र में बस आनें पर टीएसआई नें चालान कर दिया था| जिससें कई बस मालिकों नें मौके पर आकर विवाद कर दिया था | टीएसआई नें मारपीट करनें का भी आरोप लगाया| पुलिस नें मामले में तीन बस मालिकों सहित आठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है|
यातायात उपनिरीक्षक विष्णु दुबे नें कादरी गेट थानें में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि बीते 19 जुलाई को सुबह 9 बजे उनकी डियूटी लाल गेट तिराहा सेक्टर पर लगी थी| उसी डियूटी के चलते रोड़बेज बस अड्डे पर आया| जहाँ एक प्राइवेट बस अनधिकृत तरह से बस अड्डे के किनारे खड़ा करके सबारियां भर रहा था| जब बस चालक को बस हटानें को कहा तो वह आना-कानी करनें लगा| जब बस का चालान कर दिया गया| पास में एक पिकअप खड़ी थी उसका भी चालान किया | बस के चालान की जानकारी होनें पर बस मालिक अनिल शुक्ला, छऊ यादव, सुधीर कुमार के साथ में पांच अज्ञात लोग भी आ गये आये विवाद करने लगे| आरोपी माँ-बहन की गाली देनें लगे और हाथापाई भी कर दी| 20 से 50 हजार रूपये मांगनें का आरोप लगाया | टीएसआई के हमराही मौके पर आये जिसके बाद आरोपी धमकी देकर चले | जाँच उप निरीक्षक नरेश कुमार को दी गयी ही|