फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अगर सड़क पर डग्गामार वाहन फर्राटा भर रहें हैं तो फिर वहीं स्कूलों में भी नौनिहालों की जान से खिलबाड़ करनें से नही बाज नही आया जा रहा है| फिर चाहें वह टैम्पों, ई-रिक्शा या वैन ही क्यों ना हो सभी में भूसे की तरह बच्चे भरकर ढोये जाते हैं | इस तरह के वाहनों पर कार्यवाही शुरू हो गयी है|
बुधवार को एआरटीओ सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने विरेंद्र स्वरूप स्कूल के छात्रों को ले जा रही तीन मारुति वैन को सीज कर थाना राजापुर में खड़ा करा दिया है तथा इन पर ₹1.06 लाख का जुर्माना लगाया है । इन मारुति वैन में बच्चों को ओवरलोड करके ले जाया जा रहा था तथा इनके प्रपत्र भी पूर्ण नहीं थे। एआरटीओ प्रवर्तन नें शहर में अभियान चलाते हुए दो पहिया वाहन बिना हेलमेट वाहन चलाने के अभियोग में 32 चालान किए तथा गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 3 बाइकों का चालान किया गया। एआरटीओ प्रशासन वीएन चौधरी तथा यातायात प्रभारी रजनेश कुमार द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें दो पहिया वाहन पर चालक एवं पीछे बैठी सवारी द्वारा हेलमेट का प्रयोग करने, कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने , वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने तथा गलत दिशा में वाहन का संचालन न करने के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम किया गया तथा मार्ग पर हेलमेट न पहनने वाले चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर शर्मिंदा कर जागरूक किया गया|