तीन हजार में बेंचते थे लूट के मोबाइल, दो शातिर व दुकानदार भी गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) राह चलते लोगों के मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देनें वाले तो लूटेरों व लूटे गये मोबाइलों को खरीदनें वाले दुकानदार को पुलिस नें दबोच लिया| उनके पास लूटे गये मोबाइल फोन भी पुलिस नें बरामद किये |
थानाध्यक्ष कमालगंज राजेश राय व उनकी टीम नें अर्जुन गिहार पुत्र खुशीराम निवासी महरूपुररावी कमालगंज उसके साथ ऋतिक गिहार पुत्र महेश गिहार उर्फ झंडू निवासी खाडेदेवर गुरसहायगंज कन्नौज को पहले गिरफ्तार किय| उनके पासे से लूटे गये आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद हुए| जब पुलिस नें उनसे पूंछतांछ की तो उनकी निशान देही पर पुलिस नें लूट के मोबाइल खरीद करनें वाले दुकानदार आसिक पुत्र महफूज निवासी राजेपुर सरायमेंदा को भी गिरफ्तार कर लिया | उसके पास से 5 लूट के खरीदे हुए मोबाइल बरामद किये| आरोपियों नें बताया कि वह मोबाइल लूट कर उसको ढाई से तीन हजार रूपये में बिक्री कर देते थे| अब तक कुल 20 मोबाइल आरोपी दुकानदार आसिक को बिक्री कर चुके हैं| आरोपियों पर थाना कमालगंज, छिबरामऊ आदि में कुल 7 मुकदमें पंजीकृत हैं| अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.संजय सिंह नें पुलिस लाइन सभागार में आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी|