फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को पुलिस नें नकली नोट छापनें के गिरोह के पांच शातिरों को गिरफ्तार कर लिया| उनके पास से नकली नोट छापनें की सामग्री भी बरामद हुई है|
एसओजी प्रभारी अमित गंगवार, कादरी गेट थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला, सर्विलांस प्रभारी बलराज भाटी नें पुलिस टीम के साथ आरोपी सौरभ सुमंत पुत्र गयाप्रसाद निवासी लाल गेट बस अड्डे के सामने, थाना मऊदरबाजा के हैबतपुर गढिया निवासी सौरभ यादव पुत्र रनवीर व सूरज उर्फ सूर्या उर्फ़ प्रदीप यादव पुत्र भगवान सिंह के साथ ही मुकेश शाक्य पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी खानपुर कादरी गेट, सुनील पुत्र महेश निवासी चाचूपुर राजेपुर को गिरफ्तार किया| एसपी विकास कुमार नें पुलिस लाइन सभागार में बताया कि आरोपियों के पास से नकली भारतीय मुद्रा 1,27,000 रूपये, असली मुद्रा 3100 रूपये, 11 पेज छपे नोट एक, एक डेस्क प्रिंटर, 1 झोला कागज की कतरन, ३ कांच के चौकोर टुकड़े, 1 बिजली की प्रेस, 1 एलईडी बल्ब, ३ पेपर कटिंग चाकू, 5 ब्रुश, 1 पैकेट काली पालीथीन, ४ गाँधी का चित्र छपी मोहरें, एक कार बिना नम्बर आदि कुल दो दर्जन सामान नोट छापनें के बरामद किये |
आरोपियों नें पुलिस को पूंछतांछ में बताया कि जाली नोटों का कारोबार मिलकर बराबर हिस्सेदारी में करते है| जाली नोट छापनें के बाद वह लोग असली भारतीय मुद्रा का 30-40 प्रतिशत बिक्री कर देते थे| नकली नोटों को बिक्री कर अपने शौक पूरे करते थे| इस दौरान पुलिस लाइन सभागार में सीओ सिटी प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे |