फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)दावत खाकर कार से घर लौटते समय रास्त में पुलिस ने पकड़ लिया। गाली गलौज करने का विरोध करने पर थाने में लेकर उसके साथ मारपीट की। परिजनों से 20 हजार रुपये लेने के बाद दूसरे दिन सुबह छोड़ा। यह आरोप ग्रामीण ने थानाध्यक्ष और दो पुलिस कर्मियों पर लगाया है। तीनों के खिलाफ कोर्ट में अर्जीदायर की है।
जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव गुलरिया सरफाबाद निवासी फखरुद्दीन रजा ने जहानगंज में तैनात सिपाही अमरदीप, एक अज्ञात पुलिस कर्मी और तत्कालीन एसओ बलराज भाटी के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दायर की। इसमें कहा कि 11 मई की रात में वह सौरिख से मित्र के घर दावत खाकर कार से घर जा रहा था। जरारी चौराहा पर सिपाहियों ने उसको रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर वह पकड़ कर थाने ले गए। वहां एसओ ने रुपये मांगे, मना करने पर पुलिस कर्मियों ने थाने में उसके साथ मारपीट की। पुलिस यातना से परेशान होकर भोर में घर पर सूचना दी। तब परिजनों ने आकर 20 हजार रुपये दिए। रुपये मिलने के बाद पुलिस ने उसको छोड़ दिया।