फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला जेल में सोमवार को एडीजे व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेंद्र प्रकाश द्वारा जिला में निरुद्ध किशोर बंदियों की वास्तविक आयु का मिलान कराया |
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेंद्र प्रकाश नें अताउल्लाह हक पैनल अधिवक्ता के साथ कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया । किशोर बैरक, अस्पताल बैरक आदि का निरीक्षण किया । उन्होंने निर्देश दिये की18 वर्ष से कम का कोई भी किशोर बंदी जिला जेल में निरुद्ध ना रहे| उन्होंने जेल में निरुद्ध सभी 41 बंदियों के अभिलेखों का परिशीलन भी किया। किशोर बंदियों की वास्तविक आयु का मिलान उनके जेल अभिलेखों व बंदियों के कथन के अनुसार भी किया गया । निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बताया कि कारागार अभिलेखों के अनुसार 18 साल से कम आयु के किसी बंदी को प्रवेश नही दिया जाता है । जेलर अखिलेश कुमार , उपजेलर अखिलेश मिश्रा और सरोज देवी आदि रहे ।
आदरणीय महोदय, आज दिनांक 26.06.23 को श्री नरेंद्र प्रकाश जी एडीजे/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अताउल्लाह हक पैनल अधिवक्ता के साथ कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया । किशोर बैरक, अस्पताल बैरक इत्यादि स्थल का निरीक्षण किया । निर्देश दिए गए की कोई भी किशोर बंदी 18 वर्ष से कम का जिला जेल में निरुद्ध ना रहे साथ ही यह भी निर्देश दिए गए की ऐसा कोई बंदी भी जेल में ना रहे जो अपनी निर्धारित सजा पूर्ण कर चुका हो । जिला कारागार में निरुद्ध सभी 41 बंदियों के अभिलेखों का परिशीलन भी किया गया । किशोर बंदियों की वास्तविक आयु का मिलान उनके जेल अभिलेखों एवम बंदियों के कथन के अनुसार भी किया गया । मौके पर कोई ऐसा किशोर बंदी कारागार में निरुद्ध नही पाया जिसकी उम्र 18 वर्ष से कम हो । कारागार की भोजन व्यवस्था और सफाई व्यवस्था उत्कृष्ठ पाई गई । निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बताया कि कारागार अभिलेखों के अनुसार 18 वर्ष से कम आयु के किसी बंदी को प्रवेश नही दिया जाता है । निरीक्षण के दौरान जेलर अखिलेश कुमार , उपजेलर अखिलेश मिश्रा और सरोज देवी उपस्थित रही । मुख्य गेट कीपर शिवम त्रिवेदी , पाकशाला सुपरवाइजर राजेंद्र बाबू और रोहतास शर्मा आदि निरीक्षण के समय उपस्थित रहे ।