फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा के ग्राम हैवतपुर गढ़िया स्थित काशीराम कालोनी में दलित शंकर लाल जाटव की ह्त्या कर दी गई|
नगर के मोहल्ला गढ़ी जदीद सुनहरी मस्जिद के निकट किराए पर रहने वाले शंकर को काशीराम कालोनी के ब्लाक नंबर ३६ में ५६७ नंबर का आवस मिला था| नेहरू रोड के फुटपाथ पर पुराने कपडे बेंचने वाले शंकर लाल काशीराम कालोनी के आवास में अकेला ही रहता था| उसके पुत्र रतन, राहुल, रोहन व रजत आदि परिजन किराए के मकान में रहते थे|
बीती रात करीब १०:३० बजे तीन छोटे बच्चों ने उसके घर पर जाकर सूचना दी कि बिजली का करेंट लगने से शंकर बेहोश पड़ा है| बेटे राहुल आदि परिजन रोते बिलखते वहां पहुंचे तो चारपाई पर शंकर गंभीर रूप से घायल पड़ा था| उसके सिर से पिछले हिस्से से खून रिस रहा था| खून के धब्बे उनके अगौन्छे व चारपाई की चादर पर भी थे|
रात ११:१५ बजे शंकर को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, ११: ५० बजे उसकी मौत हो गई| आज पंचनामा के दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि शंकर लाल की ह्त्या की गई है| बताया गया कि शंकर के साथ ही कपड़ा बेंचने वाले बाजपेयी नामक व्यक्ति से उनका विवाद हो गया था| बाजपेयी को भी उसी कालोनी में आवास मिला है|