फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)बीते दिन मंगलवार से शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह को भी जारी रही। रुक-रुक कर विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश से गर्मी से राहत मिली वहीं मौसम भी खुशनुमा हो गया|
पिछले काफी दिनों से बारिश की कमी के चलते इलाके में पड़ भी भीषण गर्मी से जिलावासियों को मंगलवार को तेज बारिश से राहत मिली। जिले में झमाझम तो कहीं हल्की बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। देखते ही देखते आसमान बादलों से ढक गया और ठंडी हवाएं चलने लगीं। कुछ ही देर में बारिश शुरू हो गयी| बीती पूरी रात पानी बरसा | जिससे बुधवार को सुबह भी मौसम सुहाना रहा और लोगों नें गर्मी से राहत महसूस की | बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं दिन के वक्त तापमान भी गिरा रहा| बुधवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया |