झमाझम बारिश से शहर हुआ पानी-पानी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मंगलवार दोपहर हुई झमाझम बारिश से शहर जलमग्न हो गया। घंटों तक बरसात होने से जगह-जगह जलभराव हो गया और इस कारण दिन में यातायात भी प्रभावित रहा। निचले इलाकों में अधिकांश लोगों को घरों में भरे पानी को निकालने में मशक्कत करनी पड़ी।
हाल में ही पालिका द्वारा कराई नाली-नालों की सफाई भी इस बरसात ने पोल खोल दी। मानसून की पहली बारिश ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं। जगह-जगह जलभराव और गंदगी के हालातों ने दिन में लोगों को आवागमन की दिक्कतों से रूबरू कराया। मंगलवार दोपहर हुई बारिश ने शहर में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। हालात यह थे कि शहर की कुछ सड़कें तालाब की तरह दिखीं, तो गलियां नालों में तब्दील नजर आईं। शहर की सड़कों पर घुटनों तक पानी था बाजार भी दोपहर तक जलभराव से प्रभावित रहे।
वाहनों के इंजन देते रहे धुआं
वर्षा से हुए जलभराव के चलते मंगलवार को शहर के कई मार्ग पर घुटनों तक भरे पानी से गुजरते दुपहिया वाहनों के इंजन में पानी भर गया। ऐसे में उन्हे अपने वाहनों को पानी में उतर कर खींचना पड़ा। लोग धीरे-धीरे जलभराव से गुजरकर मार्ग तय कर सके।
फसलों को भारी नुकसान
मंगलवार को हुई बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है| खेत में खड़ी मक्का, उर्द आदि के लिये पानी मुसीबत बनके बरसा| वहीं खाली पड़े खेतों को बहुत फायदा हुआ |
बारिश होते ही पॉलिथीन की बिक्री में उछाल
बारिश होनें से पॉलिथीन व्यापारियों के दिन बहुर गये हैं | पहली बारिश होनें से पॉलिथीन दुकानों पर भीड़ नजर आयी|