प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के वित्तीय अधिकार किए सीज

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) नवादा दोयम में बनी गोशाला में रखे गए गोवंशों की देखरेख में प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी ने लापरवाही बरती, जिस कारण गोवंशों को मई में हरा चारा नहीं दिया गया। इस अनदेखी पर डीएम ने प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए हैं। जिम्मेदार अफसरों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को मोहम्मदाबाद के गांव नवादा दोयम में बनी गोशाला का निरीक्षण किया। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि गोशाला में वर्तमान में 220 गोवंश हैं। एक गाय बीमार है। नए गोवंश आए है, उनको छोड़कर शेष सभी की ईयर टेगिंग हो चुकी है। गोशाला में चार गोपालक रखे गए हें। निरीक्षण के दौरान पता चला कि मई में गोवंशों को हरा चारा खाने को नहीं दिया गया और न कोई व्यवस्था की गई। लगभग एक साल से नलकूप खराब पड़ा हुआ है। उसके संबंध में भी उच अधिकारियों को अवगत नहीं कराया गया। गोवंशों के भरण पोषण में लापरवाही बरती जा रही है। गोशाला में गोबर का प्रबंधन प्रापर तरीके से नहीं किया जा रहा है। गोशाला प्रबंधन के कार्यो में ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी रनवीर सिंह रूचि नहीं ले रहे हैं। इस लापरवाही पर डीएम ने नाराजगी जताई और प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के वित्तीय अधिकारी सीज कर दिए हैं। उन्होंने नोडल समेत जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा हैं।