कड़ी सुरक्षा के बीच हुई बीएड प्रवेश परीक्षा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीएड संयुक्त परीक्षा जिले में छह केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में तीसरी आंख की नजर में स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की देखरेख में कराई गई। दो पाली में हुई परीक्षा में प्रथम पाली में 2721 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 255 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में पंजीकृत 2721 परीक्षार्थियों में से 252 ने परीक्षा छोड़ी। प्रथम पाली में अनुपस्थित तीन परीक्षार्थी दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल हो गए।
शासन के आदेश पर गुरुवार को दो पाली में छह केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा कराई गई। प्रथम पाली में परीक्षा 9 से 12 बजे तक हुई। इसमें 2721 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2466 शामिल हुए और 255 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में पंजीकृत 400 परीक्षार्थियों में से 366 परीक्षा देने आए और 34 अनुपस्थित रहे। राजकीय इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद में पंजीकृत 350 परीक्षार्थियों में से 303 ने परीक्षा दी व 47 परीक्षा में अनुपस्थित रहे। दुर्गा नारायन महाविद्यालय में पंजीकृत 500 परीक्षार्थियों में से 463 ने परीक्षा दी। 37 परीक्षार्थी परीक्षा देने केंद्र पर नहीं पहुंचे। बद्री विशाल महाविद्यालय में पंजीकृत 500 परीक्षार्थियों में से 456 परीक्षा में शामिल हुए व 44 ने परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं आए। केआर रस्तोगी इंटर कॉलेज में 500 में से 459 ने परीक्षा दी, 41 ने परीक्षा छोड़ दी। एनएकेपी महाविद्यालय में 471 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 419 ने परीक्षा दी और 52 परीक्षा छोड़ गए। दूसरी पाली की परीक्षा दो से शाम पांच बजे तक हुई। इन्ही परीक्षार्थियों का यह दूसरा पेपर था। इसमें जीआईसी फतेहगढ़ में 400 में से 365 परीक्षार्थी शामिल हुए और 35 ने परीक्षा छोड़ दी। जीआईसी फर्रुखाबाद केंद्र पर 350 परीक्षार्थियों में से 306 परीक्षा देने शामिल हुए। 44 परीक्षा देने नहीं आए। दुर्गा नारायन महाविद्यालय में 500 में से 464 परीक्षा में शामिल हुए। 36 ने परीक्षा देने नहीं आए। बद्री विशाल कॉलेज में पांच सौ में से 456 ने परीक्षा दी। केआर रस्तोगी इंटर कॉलेज में 500 में से 460 परीक्षा में शामिल हुए और एनएकेपी महाविद्यालय में 471 में से 418 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी पाली में कुल 252 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। प्रथम पाली में अनुपस्थित रहने वाले तीन परीक्षार्थी दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल हो गए। प्रत्येक केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहा। एसडीएम, जिला विद्यालय निरीक्षक ने केंद्रों का निरीक्षण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि दोनों पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।