भीषण गर्मी से मचा हाहाकार, तापमान 41 डिग्री पार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) उमस भरी गर्मी तो कहर ढा ही रही थी, मंगलवार को कई जगह बिजली संकट ने हाहाकार मचा दिया। भीषण गर्मी में बिजली ना आनें से पानी भी तरसाता रहा। लोगों के घरों में भी कूलर व पंखे फेल नजर आये |
मंगलवार को भी सुबह से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। दोपहर होते-होते आसमान से बरस रही आग ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। गर्मी से बेहाल रहे लोग आज भी पसीने से तर-बतर रहे। आज दिन के करीब अढ़ाई बजे तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्मी से बेहाल लोग राहत पाने के लिए घरों और ठंडे स्थलों पर दुबके हुए दिखाई दिए। बढ़ती गर्मी के चलते बाजारों व सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। भयंकर गर्मी ने लोगों का जीना ही मुहाल कर दिया है।
पानी को तरसे पशु व पक्षी
शहर में आसमान से गिर रहे आग के अंगारे के कारण लावारिस पशुओं समेत पक्षियों का भी बुरा हाल है। शहर में किसी भी जगह पर पशु पक्षियों के लिए पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों की जिला प्रशासन से मांग है कि ऐसे मौसम में पशु पक्षियों के लिए अस्थायी रूप से पेयजल की व्यवस्था की जानी चाहिए।