फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) छह माह की आयु पूरी करने के बाद बच्चे को स्तनपान के साथ-साथ ऊपरी अर्द्ध ठोस आहार देना भी जरूरी हो जाता है | इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए मंगलवार को जिले के 1752 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर छह माह से ऊपर के लगभग तीन हजार बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया |
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) भारत प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण अभियान अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता छह माह से ऊपर के बच्चों का अन्नप्राशन करा रही हैं और माताओं को पूरक आहार के बारे में न केवल जानकारी दे रही हैं बल्कि इसे तैयार करने का तरीका भी सिखा रही हैं | उन्होने बताया कि बच्चों के सर्वांगीर्ण विकास के लिए छह माह तक सिर्फ स्तनपान और उसके बाद अर्द्ध ठोस आहार आवश्यकतानुसार शुरू करना चाहिए | बच्चों को पर्याप्त मात्रा में फल, सब्जी आदि खिलाना चाहिए |
डीपीओ ने बताया कि छह माह के बाद शिशुओं को स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार देना चाहिए | 6 माह से 8 माह के बच्चों के लिए नरम दाल, दलिया, दाल-चावल, दाल में रोटी मसलकर दे सकते हैं | फल प्रतिदिन दो बार देना चाहिए | ऐसे ही 9 माह से 11 माह तक के बच्चों को प्रतिदिन 3 से 4 बार एवं 12 माह से 2 वर्ष की अवधि में घर पर पका पूरा खाना एवं धुले एवं कटे फल प्रतिदिन भोजन एवं नाश्ते में देना चाहिए |
कमालगंज की बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) विमलेश चौधरी ने बताया कि सभी ब्लॉक के भोजपुर, शेखपुर, खुदागंज, भटपुरा, गांधीनगर सहित 272 आंगनबाड़ी केंद्रों परअन्नप्राशन दिवस मनाया गया | इस दौरान छह माह पूर्ण करने वाले लगभग 412 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया | साथ ही बच्चों का वजन एवं लम्बाई माप कर उनके शारीरिक-मानसिक विकास की जाँच की गयी | साथ ही बच्चों को ऊपरी आहार खिलाने के महत्व एवं उनकी आवश्यकता के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी गई | ब्लॉक कमालगंज के ग्राम बलीपुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपम ने इस दिवस पर क्षेत्र के दो बच्चों का अन्नप्राशन करवाया | इस मौके पर उन्होंने अभिभावकों को बताया कि बच्चे का दो बर्तन (कटोरी और चम्मच) अलग रखें, ताकि ये पता चल पाए कि बच्चे ने दिन भर में पर्याप्त आहार लिया या नहीं | बच्चे के भोजन में एक चम्मच देशी घी या सरसों का तेल अवश्य मिलाएं | कम से कम दिन में तीन बार बच्चे को खाना खिलाएं | इस दौरान आंगनबाड़ी साहियका गायत्री देवी, राधा, कमला, सुषमा सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं l शहर के नारायण दास गली सुदाम नगर में आंगनबाड़ी कार्यकात्री अर्चना दीक्षित नें भी बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन दिवस मनाया| केन्द्र पर छह माह के बच्चों को पूरक आहार दिया गया एवं शिशु के छह माह पूरे होने के बाद उनके बेहतर पोषण के लिए जरुरी पूरक पोषाहार के विषय में जानकारी भी दी । अन्य धात्री माताओं को भी पूरक आहार के विषय में एवं सा़फ-सफाई के बारे में जानकारी दी गई।
बोले अभिभावक
बलीपुर की रहने वाली छह माह की बच्ची रितु की मां स्वाति ने बताया कि आज मेरी बच्ची का खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया गया साथ ही मुझे यह जानकारी भी मिली कि अपने बच्चे का स्तनपान कराते रहना है l मैंने अपनी बच्ची को आंगनबाड़ी दीदी के कहने पर अभी तक सिर्फ अपना ही दूध पिलाया है अब उसको ऊपरी आहार भी देना शुरु करूंगी l इसी ग्राम के छह माह की आयु पूरी कर चुके तेजस्वी की मां मधु ने बताया कि मैंने बच्चे को अपना दूध पिलाने के साथ साथ उसका टीकाकरण भी कराया है और अब आंगनबाड़ी दीदी के बताए अनुसार ऊपरी आहार भी खिलाना शुरु करूंगी l