फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आउटसोर्स से तैनात हुए स्वास्थ्य कर्मियों की नौकरी हर तीन माह बाद खतरे में पड़ जाती है। सेवा विस्तार न होने पर उनको आंदोलन करना पड़ता है। तीस जून को सेवा विस्तार समाप्त हो रहा है। विभागीय अफसरों ने अभी तक सेवा विस्तार की कार्रवाई शुरू नहीं की। इससे नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने 12 जून को आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ को दिए ज्ञापन में कहा कि जिले में कोविड-19 के आधीन कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों का सेवा विस्तार या एनएचएम में समायोजन किए जाने की मांग की, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। कोविड-19 में आपनी जान हाथेली पर रखकर आम जनमानस की सेवा की। ऐसी स्थिति में उनकी योग्यता एवं कार्य अनुभव को देखते हुए सभी कर्मचारियों का सेवा विस्तार या एनएचएम में समायोजन किया जाना चाहिए, पर ऐसा नहीं हो रहा है। तीस जून को सेवा विस्तार समाप्त हो रहा है। अभी तक सेवा विस्तार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण 12 जून को आंदोलन किया जाएगा।