फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गुरुवार को जीएचटी विभाग की टीम नें केएम इंडिया की गोदाम व शोरूम में छापेमारी कर दी| छापेमारी से हड़कंप मच गया| फिलहाल दोपहर 11 बजे से लगभग रात 11 बजे तक छापेमारी जारी रही| जिसमे यह पाया गया की माल बिक्री कर लिया गया लेकिन टेक्स चोरी कर लिया गया | जिसके बाद लम्बी चली छानबीन के बाद 41,O1192 लाख रूपये का जुर्मना लगाया गया है|
शहर के ठंडी सड़क स्थित केएम इंडिया की गोदाम, शोरूम व सिकत्तरबाग स्थित घर पर भी जीएचटी एसआईबी विभाग इटावा के ज्वाइंट कमिश्नर एके बनर्जी की टीम नें आधा दर्जन कारों से आकर गुरुवार दोपहर लगभग 11:15 बजे छापेमारी की| जिससे खलबली मच गयी| मिली जानकारी के मुताबिक जीएसटी के पोर्टल पर टैक्स कम भरे जाने की जानकारी सामने आने पर विशेष अन्वेषण शाखा (एसआईबी) की टीम ने छापेमारी की है| तकरीबन 11 बजे चली छापेमारी के बाद रात लगभग 11 बजे ही छापेमारी पर बिराम लगा| टीम में एसआईबी के एसी चरण सिंह, जेसी रमेश चन्द्र पाण्डेय सहित लगभग 16 सदस्यों की टीम नें छापेमारी की है| टीम के साथ पुलिस बल भी लगाया गया है| रात 10 बजे तक भी छापेमारी जारी रही| जीएचटी एसआईबी विभाग इटावा के ज्वाइंट कमिश्नर एके बनर्जी नें छापेमारी के बाद जेएनआई को बताया कि जाँच में पाया गया की माल अधिक बिक्री किया गया लेकिन टेक्स कम भरा गया| जिससे जाँच में टेक्स चोरी पकड़ी गयी| और 41,O1192 लाख रूपये का जुर्मना लगाया गया है|