नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में हंगामा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) नगर पंचायत कमालगंज के सदन का गठन होने के बाद हुई पहली बैठक में 27 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। एक प्रस्ताव को सदन में न पढ़ने और उसकी धनराशि पेन से बाद में लिख कर सभासदों को गुमराह कर दिया गया। इसकी जानकारी होने पर सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय में हंगामा कर दिया। उनकी कर्मचारियों से नोकझोंक हो गई। सभासदों ने एडीएम और ईओ को प्रार्थना पत्र देकर प्रस्ताव में 18 नंबर के प्रस्ताव को हटाने की मांग की, अगर वह प्रस्ताव नहीं हटाया जाए तो सदन की दोबारा से बैठक बुलाई जाए।
नगर पंचायत कमालगंज के सदन का गठन होने के बाद शनिवार को पहली बैठक हुई। इसमें भाजपा सांसद मुकेश राजपूत शामिल हुए। सदन में 27 प्रस्ताव रखे गए। इसमें कसबा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को सहीं कराने, सामूदायिक सौचालय बनवाने समेत निर्माण कार्य के प्रस्ताव थे। जिन पर पर्चा होने के बाद सभी प्रस्तावों को सदर में सभासदों की सहमति से पास किया गया। इसी में प्रस्ताव नंबर 18 था, जिसमें लिखा था कि अध्यक्ष महोदय दस लाख रुपये तक के निर्माण एवं अन्य कार्य व उसके भुगतान की स्वीकृति कराने की जरूरत न हो। इस प्रस्ताव को सदर में स्पष्ट रूप से नहीं पढ़ा गया। जिस कारण वह प्रस्ताव पास हो गया। सदन की बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद सभासद प्रस्ताव की कापी लेकर घर गए। जब उन्होंने प्रस्ताव में 18 नंबर का प्रस्ताव देखा तो उसमें पेन से 10 लाख रुपये गए थे। जिसको सदन में नहीं पढ़ा गया। इससे नाराज होकर सभासद दोबारा नगर पंचायत कार्यालय आए और कर्मचारियों से कहा कि प्रस्ताव के 18 नंबर वाले कालम में पेन से दस लाख रुपये बाद में किस कारण लिखे गए। इस प्रस्ताव को सदन में स्पष्ट पढ़ा भी नहीं गया। इसको लेकर सभासद और कर्मचारियों में नोकझोंक हो गई। सभासदों ने अपर जिलधिकारी और ईओ को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा। इसमें कहा कि प्रस्ताव में क्रम संख्या 18 के प्रस्ताव में दस लाख रुपये बाद में पेन से लिखा गया। जो गलत है। प्रस्ताव को स्पष्ट तौर पर पढ़ा भी नहीं किया गया। सभासदों को गुमराह कर प्रस्ताव पास करा लिया गया। सभासदों ने प्रस्ताव से क्रम संख्या 18 का प्रस्ताव हटाने की मांग की। अगर वह नहीं हटाया जाता है तो सदन की दोबारा से बैठक बुलाई जाए। इस दौरान अध्यक्ष राजबेटी शंखवार, सभासद रोशनी, सुभाष चंद्र, अशोक, विमलेश, वंदना सिंह, मंजू, बबली समेत अन्य मौजूद रहे।