फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) शुक्रवार को नवागन्तुक थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज नें अपराधियों के प्रति अपनी निगाहें तल्ख कर ली| उन्होंने आयोजित पीस कमेटी की बैठक में कहा कि अपराधियों से पुलिस सख्ती से निपटेगी| जबकि आमजनमानस से सहयोग की अपेक्षा की|
थानाध्यक्ष नें पीस कमेटी की बैठक में लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया व नागरिकों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की| किसी भी प्रकार कि दिक्कत आने पर पुलिस को सूचित कर सहयोग अवश्य लें। अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। संदिग्ध लोगों की जानकारी जरूर दें। सख्त कार्रवाई की जाएगी। दारापुर के प्रधान राजकुमार नें शिकायत कर कहा कि गांव में देशी शराब का ठेका है| जिस पर आये दिन विवाद होता है| अलीगढ़ प्रधान युसूफ पटेल नें कहा की शाम 6 बजे के बाद दुकानदारों को शराबी परेशान करते हैं यहाँ तक की मारपीट पर भी उतारू हो जाते हैं | इसके अलावा बैठक में लव जिहाद , गौकशी आदि पर भी चर्चा हुई| प्रधान प्रदीप गुप्ता, प्रधान हरिंद्र सिंह, सोनू आदि रहे|