फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक आहूत हुई। जिसमे केंद्र सरकार के निर्देश के ग्राम में ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर में विद्युत कनेक्शन देनें के निर्देश दिये|
जिलाधिकारी नें कहा कि ऐसे परिवार जो विद्युत का प्रयोग कर रहे है लेकिन कनेक्शन नहीं लिया हुआ है उन परिवारों का विद्युत सखी सर्वे कर अपना पूरा सहयोग प्रदान करें और उनको जागरूक कर विद्युत कनेक्शन कराने के लिये प्रेरित करें। विद्युत सखी द्वारा सर्वे कर विद्युत कनेक्शन कराया जाता है तो उनको प्रति कनेक्शन 100 रूपये की प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जाएगा। विद्युत सखी द्वारा बताया गया कि विद्युत बिल जमा करने में मीटर रीडर सहयोग नहीं करते है, स्वयं विद्युत बिल जमा कर लेते है। डीएम ने निर्देश दिये कि विद्युत बिल विद्युत सखी के माध्यम से ही जमा कराया जायें और इस कार्य में जो मीटर रीडर सहयोग ना करे तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाये। सर्वे के दौरान विद्युत सखी को असुविधा ना हो इसके लिए पुलिस विभाग को पूरा सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा आदि बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे|