फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्नाव की टीम ने बरेली को चार विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश प्राप्त लिया है।
ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में चल रहे यदुनाथ सिंह मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को बी ग्रुप के सेमीफाइनल का मैच उन्नाव और बरेली के बीच हुआ। उन्नाव के कप्तान ने टॉस जीत कर बरेली को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। बरेली टीम के खिलाड़ी मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे। 20 ओवर में नौ विकेट खोकर बरेली की टीम ने 129 रन का स्कोर खड़ा किया। खिलाड़ी शिवांशु पांडेय ने 49 रन, नितेश ने 24 रन, जीशान ने 13 रन और अनंत भटनागर ने 11 रन बनाए। उन्नाव की ओर से साहिल ने तीन विकेट, सार्थक ने दो, मोहम्मद नबी व सैफ ने एक-एक विकेट लिया। प्रति उत्तर में उन्नाव की टीम मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी। 18 ओवर पांच गेंद पर छह विकेट खाकर 132 रन बना लिए। चार विकेट से मैच जीत कर उन्नाव टीम फाइनल में पहुंच गई। उन्नाव के खिलाड़ी गुरुवीर ने 33 रन, सार्थक ने 27 रन, सैफ अहमद ने 20 रन और मोहम्मद नबी ने 10 रन का सहयोग दिया। सार्थक को मैन आफ दा मैच की शील्ड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान वर्षारानी ने दी। इस दौरान मोहन लाल अग्रवाल, राहुल मिश्रा, प्रमोद शुक्ला, भुवनेश अग्निहोत्री, समय राजपूत, आदित्य चंदेल, सौरभ सक्सेना, कुनाल राजपूत, आर्यन सिंह, लव माथुर, सुहानी राठौर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।