आसमान पर पंहुचे अदरक के दाम

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हम सभी के रसोई घर में आपको और कुछ मिले ना मिले अदरक जरूर मिल जाएगा. अदरक का इस्तेमाल भारतीय लोग सदियों से कर रहे हैं, इसे मसालों के अलावा एक औषधीय के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है| इसके अंदर मौजूद गुण हमारे शरीर को वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने में काफी मदद करते हैं| लेकिन अब अदरक खरीदना आपके लिए मुश्किल होने वाला है|
विगत दिनों हुई बैमौसम बरसात ने किसानों का बहुत नुकसान किया| अदरक की खेती करने वाले किसानों को भी बेमौमस बारिश ने बर्बाद कर दिया| हालांकि, इसकी वजह से अदरक के दाम में तेजी से उछाल आया है, जिसकी वजह से किसान अपने नुकसान की भरपाई भी कर रहे हैं| शहर के सटे ग्राम पापियापुर निवासी मो. अली सब्जी की दुकान चलाते हैं | अली नें बताया की विगत दिनों 80 से 90 रूपये अदरक बिक्री हो रही थी| लेकिन सोमवार को अदरक 180 रूपये थोक व 200 रूपये किलो के हिसाब से फुटकर बिक्री हो रही है| जिससे लोगों की जेब अब अदरक खरीदनें में ढीली होनें वाली है| एक-किलो या आधा किलो अदरक लेंने वाले लोग 200-250 ग्राम की खरीद ही कर रहें हैं|