फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को शहर के सेनापति स्ट्रीट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में संस्कार भारती की प्रबन्ध कारिणी की बैठक का आयोजन किया गया | जिसमे विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम के संयोजक का मनोनयन कर आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की गयी।
बैठक का शुभारंभ भगवान नटराज का आवाह्न कर संस्था के ध्येय गीत से हुआ । बैठक में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में चार जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम का सर्वसम्मति से आलोक द्विवेदी को संयोजक व स्नेहा श्रीवास्तव को सह संयोजक बनाया गया। बैठक में गुरु पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले कला साधक सम्मान समारोह कार्यक्रम पर चर्चा की गई । इसी के साथ ग्रीष्मावकाश कार्यशाला के समापन समारोह को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया । प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि गुरु पूर्णिमा पर होने वाले कार्यक्रम में हर वर्ष कला साधकों का सम्मान किया जाता है।
जिलाध्यक्ष डॉ. नवनीत गुप्ता प्रांतीय कोषाध्यक्ष समरेंद्र शुक्ल,कवि निवर्तमान अध्यक्ष दीपक रंजन सक्सेना, प्रांतीय सदस्य आकांक्षा सक्सेना, गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम संयोजक महेश पाल सिंह उपकारी,अरविंद दीक्षित,भारती मिश्रा आदि रहे| संचालन सचिव दिलीप कश्यप ने किया ।