फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को नि:शुल्क दिव्यांग शिविर केतीसरे दिन एसएनसाध ट्रस्ट के सौजन्य में मेधा दिव्यांग शिविर आयोजित हुआ | शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांग पंहुचे जिन्हें उनकी सुबिधा अनुसार उपकरण उपलब्ध कराये गये| दिव्यांगो को जब कृतिम पैर लगाकार खड़ा किया गया तो उनकी आँखे डबडबा गयी|
सुबह लगभग 9 बजे से शुरू हुआ शिविर शाम तक चलता था| मुख्य ट्रस्टी राकेश साध, चमकेश साध, प्रिया साध, रितेश साध, राहुल साध की उपस्थिति में दिव्यांगों ने शिविर में आकर अपना पंजीकरण करया राकेश साध ने बताया कि ये 2023 का दूसरा दिव्यांग शिविर है| विगत वर्षो से तकरीबन 30 से ज्यादा शिविरों का आयोजन एसएन साध ट्रस्ट के द्वारा फर्रुखाबाद में कराया जा चुका है। इस शिविर की विशेषता ये है कि कोई भी दिव्यांग जन केवल अपना आधार कार्ड और दिव्यांग प्रमाण पत्र लेकर आये और तत्काल रजिस्ट्रेशन कराकर नि:शुल्क शिविर में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है| शिविर के तीसरे दिन और समापन के समय राकेश साध, चमकेश साध ने शिविर में आकर सभी डॉक्टरों , जयपुर से आई हुई पूरी टीम और दिल्ली व फर्रुखाबाद की टीम को धन्यवाद दिया| राकेश साध ने अगला शिविर अनुमानित अक्टूबर 2023 में लगाने की घोषणा की। सबसे ज्यादा कान की समस्या से जूझ रहे लोगो ने शिविर में आकर स्पेशलिस्ट शिखर सक्सेना से अपना परीक्षण करवा कर कान की मशीन व दवाई प्राप्त की| अमर साध, उदय पाल, रोहित गर्ग, सुजीत श्रीवास्तव, शीश मेहरोत्रा, विजय, विशाल, रजत, शिवम, अनुभव सारस्वत, राहुल, प्रभात, नरेश, जगदीश, रॉबिन साध और पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा।
रविवार को 148 हुये पंजीकरण
व्हीलचेयर- 10
छड़ी- 15
कैलिपर- 22
कृतिम पैर- 12
वैशाखी- 06
वॉकर- 16
जूते- 10
कान की मशीन- 48