महिला की मौत पर नर्सिंग होम में मारपीट, शव रखकर हंगामा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)आपरेशन से बच्चे के जन्म होने के बाद महिला की हालत बिगड़ गई। कुछ देर बाद उसकी मौत होने से परिजनों ने गेट पर शव रखकर हंगामा कर दिया। शव हटाने को लेकर नर्सिंग होम के डाक्टर, कर्मचारियों की महिला के परिजनों से मारपीट हो गई। इसमें महिला का पति, जेठ और देवर सिर में चोट लगने से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास करने लगी। करीब ढाई घंटे तक नर्सिंग होम के बाहर हंगामा होने के बाद विवाद शांत हुआ। दोनों पक्षों से जबावी तहरीर दी गई है।
शाहजहांपुर जिले के थाना मिर्जापुर के गांव जरियनपुर निवासी राहुल की 24 वर्षीय गर्भवती पत्नी लक्ष्मी के सोमवार शाम को प्रसव पीड़ा हुई। पति परिजनों के साथ पत्नी को लेकर मसेनी स्थित एक नर्सिंग होम में लेकर आए और भर्ती कराया। आपरेशन से लक्ष्मी ने पुत्र को जन्म दिया। आपरेशन के कुछ देर बाद लक्ष्मी की हालत बिगड़ने लगी। डाक्टर ने परिजनों को इसकी जानकारी देकर महिला को ले जाने के लिए कहा। परिजन लक्ष्मी को लेकर दूसरे नर्सिंग होम में गए। वहां डाक्टर ने हालत देखकर भर्ती करने से इनकार कर दिया। इस तरह महिला को लेकर परिजन रात में इधर उधर नर्सिंग होम में भटकते रहे। कहीं भी महिला को भर्ती नहीं किया गया। एक नर्सिंग होम में रात 11 बजे डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इससे गुस्साएं परिजन शव लेकर मसेनी स्थित उसी नर्सिंग होम के बाहर पहुंचे और शव रखकर हंगामा करने लगे। डाक्टर व कर्मचारियों को गाली गलौज शुरू कर दिया। डाक्टर व कर्मचारी ने नर्सिंग होम से बाहर आकर शव लेकर न जाने पर लाठीडंडों से पीटने की धमकी दी। इससे नर्सिंग होम के डाक्टर व कर्मचारियों का महिला के परिजनों से विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। नर्सिंग होम के कर्मचारी और डाक्टर ने महिला के परिजनों को लाठीडंडों से पीट दिया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाया। करीब ढाई घंटे तक नर्सिंग होम के बाहर हंगामा होता रहा और पुलिस दोनों पक्षों को समझाते रही। करीब ढाई घंटे के बाद कादरीगेट थानाध्यक्ष राजेश राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाया। दोनों पक्षों से तहरीर लेकर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।