फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शराब के लिए रुपये न देने पर पत्नी और बच्चों से विवाद हो गया। पति के हंगामा करने पर पत्नी बच्चों के साथ घर के बाहर चली गई और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस कर्मियों के आने पर उनके साथ परिजन घर के अंदर गए तो पति का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को उतार कर पंचनामा के लिए भेज दिया।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भकरामऊ निवासी 40 वर्षीय सरवन कुमार शाक्य शुक्रवार शाम को घर आए। पुत्र से शराब के लिए रुपये मांगे। पुत्र ने रुपये देने से इनकार कर दिया। पत्नी निर्मला देवी पर शराब के लिए रुपये देने का दबाव बनाया। रुपये न मिलने पर पत्नी के साथ मारपीट कर दी। घर में रखा सामान इधर-उधर फेंकने लगे। पति का हंगामा देखकर पत्नी निर्मला देवी पुत्र शिवा, रिषव व पूजा के साथ घर से बाहर चले गए और मारपीट की करने की फोन से पुलिस को सूचना दी। करीब आंधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सभी लोग घर से कुछ दूर बैठे हुए थे। पुलिस के साथ पत्नी व बच्चे घर में गए। वहां कमरे में सरवन फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। उसने पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी निर्मला देवी ने बताया कि पति राजमिस्त्री का काम करते थे। वह शराब बहुत पीते थे।