फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने 17 मार्च से शुरू हो रही मदरसा परीक्षा के लिए जिले में 11 परीक्षा केंद्र बना दिए हैं। प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। 11 केंद्रों को दो सेक्टर मजिस्ट्रेट में तैनात किया गया है।
17 मई से दो पोली में सेकेंड्री, सीनियर सेकेंड्री, कामिल व फाजिल वर्ष 2023 परीक्षा शुरू होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा 2 से पांच बजे तक होगी। इसके लिए जिले में 11 केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने एसडीएम कायमगंज संजय कुमार सिंह और एसडीएम सदर संजय सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया है। इसके अलावा चार सचलदलों का गठन किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी कायमगंज ओम प्रकाश पाल, नगर शिक्षा अधिकारी इंद्र प्रताप सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अनिल चंद्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार को सचलदल प्रभारी बनाया गया है।