फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार 13 मई को होनें वाली निकाय चुनाव की मतगणना के लिये जिला प्रशासन नें सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है| शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतगणना की व्यवस्था को प्रेक्षक सुरेन्द्र राम, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा नें परखा|
शहर के नवीन मंडी स्थल में पंहुचे अधिकारियों नें व्यवस्था का जायजा लिया| प्रेक्षक ने निष्पक्ष रहकर शांतिपूर्ण ढ़ग से मतगणना सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। मतगणना के दौरान लिये गये निर्णय में भेदभाव ना करें पूरी ईमानदारी के साथ निष्पक्ष होकर मतगणना करायी जाये। मतगणना के दिन कोई भी मतगणना कार्मिक मतगणना स्थल के अन्दर मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेगा।
जिलाधिकारी ने ठेकदार को शुक्रवार को ही मतगणना की सभी तैयारी पूर्ण करा ने के निर्देश दिये। उन्होंने ने बताया कि मतगणना हेतु 1050 मतगणना कार्मिक लगाये गये है।13 मई को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मतगणना सम्पन्न होगी। लगभग 239 टैबल पर मतगणना की जायेगी। अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति आदि उपस्थित रहे।