बने व अधबने 25 अबैध असलहों के साथ तीन को पकड़ा

CRIME FARRUKHABAD NEWS PALIKA CHUNAV POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) निकाय चुनाव में अवैध शराब व असलहों को बनाने वालों पर पुलिस नजर रखे हुए हैं। इसी के चलते सोमवार की रात पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले तीन लोगों को पकड़ लिया। उनके पास से बने और अधबने करीब 25 असलहा बरामद किए हैं।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता में बताया कि नवाबगंज थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा को सोमवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि गांव मिल्किया पहाड़पुर के पास कुछ लोग अवैध असलहा बना रहे हैं। एसओजी प्रभारी अशोक कुमार, सर्विलांस टीम प्रभारी जगदीश भाटी और नवाबगंज एसओ को टीम के साथ भेजा गया। तीनों टीमों ने संयुक्त रुप से दबिश देकर गांव मिल्किया पहाड़पुर निवासी ग्यादीन उर्फ टेलर, कायमगंज के गांव सिवरई मठ निवासी रामवीर और कंपिल थाना क्षेत्र के सिरसा निवासी सुनील को पकड़ लिया। उनके पास से एक अधिया, 13 देशी तमंचा 315 बोर, तीन तमंचा 12 बोर, चार अर्धनिर्मित बॉडी लोहा, चार अर्धनिर्मित नाल लोहा, 11 खोखा 315 बोर, तीन खोखा 32 बोर, एक खोखा 12 बोर और एक मिस कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है। इसके अलावा असलहा बनाने का अन्य सामान भी मिला है। तीनों का आपराधिक इतिहास भी है।