फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल की ओपीडी में डाक्टर नहीं बैठते हैं। इससे मरीजों को दवा लेने के लिए भटकना पड़ता है। सोमवार को लोहिया अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ी, डाक्टर न बैठे होने से मरीज परेशान हुए। यूनानी तीन डाक्टरों के सहारे ओपीडी चलती रही। उन्हीं डाक्टरों ने मरीजों को देखा और दवा दी।
डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरुस्त और डाक्टरों के समय पर बैठने की व्यवस्था के लिए प्रशासनिक अधिकारी से लेकर सीएमओ निरीक्षण करते रहते हैं। इसके बावजूद लोहिया अस्पताल में डाक्टरों का समय पर बैठना शुरू नहीं हो रहा है। सोमवार को लोहिया अस्पताल में करीब 610 मरीजों ने पर्चा बनवाया। इनमें सबसे ज्यादा बुखार, जुकाम के मरीज थे। बच्चों की भी संख्या अधिक थी। लोहिया अस्पताल की ओपीडी में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज पांडेय, बच्चों के डाक्टर विवेक सक्सेना सोमवार को अस्पताल नहीं आए। मरीज उनके कक्ष के बाहर बैठे इंतजार करते रहे। हड्डी के डाक्टर ऋषीकांत वर्मा दिव्यांग बोर्ड में ड्यूटी करने चले गए थे। फिजीशियन डॉ. अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने पर उनके स्थान पर एसीएमओ डॉ. दीपक कुमार की लोहिया अस्पताल की ओपीडी में ड्यूटी लगाई गई थी। वह भी सोमवार को नहीं आए। तीन यूनानी डाक्टर भी लोहिया अस्पताल की ओपीडी में लगाए गए। बस उन्हीं यूनानी डाक्टर के सहारे ओपीडी का संचालन हुआ। मरीजों को उन्हीं डाक्टर ने दवा दी। हृदय रोगी, बीमार बच्चे डाक्टर न होने के कारण दवा लिए बिना लौट गए। सीएमओ ने बताया कि इस संबंध में जानकारी की जाएगी।