फर्रुखाबाद(जेएनआई ब्यूरो) जैसे जैसे मतदान की तारीख नज़दीक आती जा रही है बैसे ही प्रत्याशियों का जोश भी बढता जा रहा है निकाय चुनाव में ताल ठोक रहे सभी प्रत्याशी मुस्लिम मतदाताओं को साधने के लिए बिसात बिछानी शुरू कर दी।
मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बैठकों का दौर जोर-शोर से जारी है। हर प्रत्याशी उन्हें अपनी ओर खींचकर विजयश्री हासिल करने की कोशिश में जुटा है।निकाय चुनाव के मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चाहे राजनीतिक दलों के प्रत्याशी हों या निर्दलीय सभी अपनी-अपनी जीत पक्की करने की हर जुगत कर रहे हैं। सुबह से देर रात तक प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं की चौखट पर अपना माथा रगड रहे है कैसी भी करके एक बार कुर्सी हाथ लग जाए|मुस्लिम मतदाताओं पर सभी की नजर है। प्रत्याशी मान रहे हैं कि मुस्लिम मतदाताओं को अपनी ओर करके चुनाव परिणाम पलट सकते हैं। इसके लिए समीकरण बनाना शुरू कर दिया है।भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तीन तलाक के मुद्दों को बताकर अपना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बसपा प्रत्याशी भी दलित-मुस्लिम गठजोड़ की बात करके अपना समीकरण साधने में जुटे हैं। लेकिन मतदाता किसको आपकी सेवा का मौका देगा यह तो आने बाली तेरह तारीख बताएगी|