गर्भवती की मौत पर गदर, डाक्टर को चप्पल लेकर दौड़ाया

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती मंगलवार रात शहर के मसेनी में स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती हुई गर्भवती महिला के पेट में बच्चे नें दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी के बाद परिजनों के कहने पर डाक्टर ने महिला को रेफर नहीं किया। देर शाम महिला की मौत होने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने नर्सिंग होम के बाहर शव रखकर हंगामा किया। डाक्टर आये तो महिला की सास चप्पल लेकर दौड़ पड़ी, परिवार के अन्य लोगों ने डाक्टर व अन्य कर्मचारियों से धक्कामुक्की कर दी। पुलिस के सामने भी नोकझोंक होती रही। कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर परिजन शांत हुए। पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पति ने नर्सिंग होम के डाक्टर के खिलाफ तहरीर दी है।
शाहजहांपुर जिले के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के गांव गुरूदासपुर निवासी नीरज कुमार की गर्भवती पत्नी सुरीती को मंगलवार सुबह प्रसब पीड़ा हुई। वह मां छोटी बिटिया के साथ पत्नी सुरीती को लेकर फर्रुखाबाद गए। आवास विकास में मसेनी के पास स्थित एक नर्सिंग होम में पत्नी को भर्ती कराया। डाक्टर ने 15 हजार रुपये जमा करा लिए। दिन में करीब दस बजे डाक्टर ने पति नीरज को जानकारी दी कि उसकी पत्नी के पेट में बच्चे की मौत हो गई है। पत्नी का उपचार चल रहा है। पति से आपरेशन की कार्रवाई के लिए फार्म भरवाया गया। शाम तक महिला का नर्सिंग होम में उपचार होता रहा। रात करीब साढ़े नौ बजे डाक्टर ने पति से कहा कि सुरीती के हालत गंभीर है, वह जहां चाहे वहां ले जा सकता है। पत्नी को लेकर पति दूसरे नर्सिंग होम में गया। वहां डाक्टर ने सुरीती को मृत घोषित कर दिया। इससे गुस्साएं परिजन महिला का शव लेकर उसी नर्सिंग होम पर पहुंचे और गेट के पास शव रखकर हंगामा करने लगे। डाक्टर व कर्मचारी शव को हटवाने आए तो परिजनों ने उनके साथ धक्कामुक्की कर दी। सांस चप्पल लेकर डाक्टर पर दौड़ पड़ी। नर्सिंग होम के कर्मचारी ने कादरीगेट थाने में घटना की जानकारी दी। आवास विकास चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वह परिजनों को समझाने लगे। तभी कर्मचारी के कुछ कहने से परिजन फिर नाराज हो गए। पुलिस के सामने नही डाक्टर व कर्मचारियों से महिला के परिजनों की नोकझोंक होने लगी। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत किया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति नीरज ने नर्सिंग होम के डाक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कादरीगेट थाने में तहरीर दी है। आवास विकास चौकी प्रभारी सुदेश कुमार ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।