फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगरीय निकाय चुनाव में पर्चा दाखिल करने के आखिरी दिन नामांकन कराने वालों की भीड़ उमड़ी। दोपहर तक अध्यक्ष पद के लिए 71 और सभासद पद के लिए 419 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। इसमें नगर पालिका सदर सीट से भाजपा जिलाध्यक्ष की मां, नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर से अध्यक्ष पद के लिए सांसद के भतीजे समेत अध्यक्ष व सभासद पद के घोषित प्रत्याशियों ने आखिरी दिन नामांकन कराया है। सपा के तीन, कांग्रेस, बसपा व आम आदमी पार्टी के दो-दो प्रत्याशियों ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया। भीड़ अधिक होने से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। सीओ सिटी, सीओ अमृतपुर, फतेहगढ़ व शहर कोतवाल समेत पुलिस बल तैनात रहा।
भारतीय जनता पार्टी ने आखिर दौर पर दो नगर पालिका, सात नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासद पदों के प्रत्याशियों की घोषणा रविवार शाम को की थी, इसको लेकर पर्चा दाखिल करने के आखिरी दिन सोमवार को नामांकन स्थल कलक्ट्रेट और कायमगंज तहसील में काफी भीड़ रही। नगर पालिका सदर सीट से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी मां सुषमादेवी का नामांकन कराने भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता लावलस्कर के साथ घर से निकले। नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर से भतीजे राहुल राजपूत की पत्नी अनुपम वर्मा का नामांकन कराने सांसद मुकेश राजपूत लाव लस्कर के साथ निकले। दोनों प्रत्याशी जुलूस लेकर एक साथ विकास भवन तिराहा पहुंचे। इसके बाद दोनों प्रत्याशी कलक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन कराया। इस दौरान सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, कमालगंज विधायक नागेंद्र सिंह राठौर समेत भाजपा के पदाधिकारी साथ में रहे। नगर पालिका सदर सीट से अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से मुमताज बेगम, शिखा, नूतन, सुमन ने निर्दलीय नामांकन कराया। नगर पालिका कायमगंज अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सुभाष गुप्ता, सपा प्रत्याशी देवकी नंदन,बसपा प्रत्याशी अभिषेक, निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप, आशीष गुप्ता,महेंद्र कुमार गुप्ता, श्यामू ने नामांकन कराया। कमालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बसपा से अनीता देवी, भाजपा से नम्रता, निर्दलीय प्रत्याशी विटोली, सरोजनी देवी और राजबेटी ने नामांकन दाखिल किया है। शमसाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से सैफाली, प्रीती गुप्ता, कृष्णादेवी, विनीता,रेनू त्रिपाठी, आसमा, समन ख्याजा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया। आप से विमला देवी, एमआईएमआईएम से साबिया बेगम ने नामांकन कराया है। नगर पंचायत कंपिल अध्यक्ष पद के लिए बसपा से अशोक कुमार मौर्य, भाजपा से नवनीत किशोर, बृजेश कश्यप, देवेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, बेचेलाल, शहाना बेबी, अमाना बेगम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया है। मोहम्मदाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी राजेश, कांग्रेस प्रत्याशी रशीद, देवेंद्र राहुल, श्याम प्रकाश, अशोक कुमार ने निर्दलीय नामांकन कराया। नवाबगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सर्वेश कुमार ने नामांकन कराया। इसी के साथ अनिल कुमार, धीरेंद्र, प्रशांत कश्यप, विमलेश, कुसमा, अनीता, पंकज, मीरादेवी, कुमोदिनी, नवाबशेर,संतोष और राजेश ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया है। संकिसा बसंतपुर के अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी अनीता, राधा, प्रियंका वर्मा, खुशबू ने नामांकन कराया। नगर पंचायत खिमसेपुर से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी पुष्पराज सिंह, आजाद समाज पार्टी से हरगोविंद सिंह, निर्दलीय अरविंद सिंह, कुलदीप, तान्या राठौर, संगीता देवी, मुन्नालाल, धर्मसिंह, संजू, हुकुम सिंह ने नामांकन कराया है।