फर्रुखाबाद समेत तीस जिलो में तेज हवा के साथ बारिश और बिजली की चेतावनी

FARRUKHABAD NEWS LUCKNOW UP NEWS सामाजिक सुविधाएँ

जेएनआई डेस्क : प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करबट ली है,तेज हवाओं के असर के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान में तो कोई बदलाव नहीं है लेकिन अधिकतम तापमान में 5.6 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। फर्रुखाबाद का तापमान जहां न्यूनतम 22 डिग्री वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुई बारिश के बाद चलती तेज हवा ने गर्मी से राहत दी है।शनिवार और रविवार को मौसम साफ रहेगा। बीच-बीच में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। 

मौसम विभाग ने श्रावस्ती,बहराइच,लखीमपुरखीरी,सीतापुर,हरदोई,फर्रुखाबाद,कन्नौज,सहारनपुर,बिजनौर,अमरोहा, मुरादाबाद,रामपुर,बरेली,पीलीभीत,शाहजहांपुर,संभल,बंदायूं,सोनभद्र,चंदौली,गाजीपुर,बलिया,देवरिया,गोरखपुर,संतकबीरनगर, बस्ती,कुशीनगर,महाराजगंज,सिद्धार्थनगर,गोंडा,बलरामपुर और आसपास बारिश, तेज हवा, बिजली की चेतावनी जारी की है।

मौसम वैज्ञानिक मुहम्मद दानिश अनुसार शनिवार और रविवार को लखनऊ समेत आसपास के जिलों में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप होने के आसार हैं। दिन में हवाओं का असर जाने के कारण अधिकतम तापमान में भी कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन 24 और 25 अप्रैल को राजधानी समेत पूर्वांचल के कुछ जिलों में बारिश होने के संकेत दिए है|