फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) निकाय चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन खाता खुल गया। कमालगंज नगर पंचायत से पूर्व चेयरमैन ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया है। कायमगंज नगर पालिका क्षेत्र से तीन सदस्यों ने नामांकन पत्रदाखिल किया। दूसरे दिन कुल 53 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। नामांकन होने और पर्चा की खरीद के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।
जिले में दो नगर पालिका और सात नगर पंचायत हैं। इस कारण नगर पालका सदर समेत चार नगर पंचायत के अध्यक्ष और सदस्यों का नामांकन जिला मुख्यालय में कलक्ट्रेट में हो रहा है। नगर पालिका कायमगंज और तीन नगर पंचायत के अध्यक्ष व सदस्यों पदों का नामांकन कायमगंज तहसील में कराया जा रहा है। दोनों जगह नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। बैरियार पर वाहनों को रोक कर पैदल ही नामांकन व पर्चा खरीदने के लिए प्रत्याशियों को भेजा जा रहा है। नामांकन और पर्चा खरीद के दूसरे दिन मंगलवार को नगर पंचायत कमालगंज से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए पूर्व चेयरमैन राजबेटी शंखवार ने नामांकन पत्र आरओ के पास दाखिल कर मैदान में उतर आई है। कामयगंज नगर पंचायत क्षेत्र में तीन प्रत्याशियों ने सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। मंगलवार को 53 नामांकन पत्रों की और बिक्री हुई।