फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) महान समाजवादी नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर सिंह की जयंती सोमवार को आवास विकास स्थित सपा कार्यालय पर मनाई गई। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर की। उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया
विचार गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट ने कहा भारतीय राजनीति में युवा तुर्क के नाम से विख्यात पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को उनके साहस एवं अधिक विश्वास के लिए याद किया जाता रहेगा| चंद्रशेखर की बचपन से ही राजनीति में गहरी रूचि थी| छात्र राजनीति के दौर से ही वह समाजवादी आंदोलन में कूद पड़े थे| वरिष्ठ सपा नेता मसरू अहमद खान ने कहा कि हमें उनके बताये हुए मार्ग पर चलकर समाज को आगे ले जाने का काम करना चाहिए| विचार गोष्ठी में रजत क्रांतिकारी, बेचेलाल यादव, रमेश चंद कठेरिया, निजाम अंसारी, बाबू करण सिंह यादव, बृजेश यादव, डॉ. आकाश, डॉ० संजय यादव रहे|