60 लाख की अफीम सहित 7 तस्कर गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी| पुलिस नें 60 लाख की अफीम सहित कुल 7 तस्करों को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की|
एसओजी प्रभारी अशोक कुमार, सर्विलांस प्रभारी जगदीश भाटी व थानाध्यक्ष जहानगंज बलराज भाटी अपनी टीम के साथ काली नदी पुल के पास से सुबह 4:45 बजे गस्त पर थे| जहाँ चेकिंग के दौरान पुलिस नें कोतवाली मोहम्मदाबाद से गैंगेस्टर में फरार चल रहे आरोपी जनपद बरेली के बिसारतगंज मझगवां निवासी इकरार व साजिद हुसैन उर्फ सद्दाम पुत्र जुम्मि बक्स व गाँव के ही मो० खालिद पुत्र मो० साकिर अंसारी, साथी युनुश पुत्र मो० युसुफ हाल निवासी दिल्ली के सलेमपुर किरोड़ी ए-92 अमन बिहार, झारखंड लातेहार मनखेड़ी निवासी मंशूल आलम पुत्र मेहंदीअंसारी, अताउलहक पुत्र इस्माइल अंसारी निवासी पुखरी लातेहार झारखंड, जनपद बरेली के अलीगंज मंडौरा निवासी फहीम पुत्र दन्ने को गिरफ्तार किया| उनके पास से 6 किलो नाजयज अफीम जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 60 लाख रूपये, एक मारुति कार, 8 मोबाइल, 1500 रूपये नकद बरामद किये| सीओ मोहम्दाबाद अरुण कुमार भी रहे | पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें पुलिस लाइन सभागार में बताया कि 7 तस्कर गिरफ्तार किये गये है हैं | आरोपियों पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं |