16 मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पहले ही आबंटित है प्रतीक चिन्ह

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) चुनाव आयोग के द्वारा 16 मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के आरक्षित प्रतीक चिन्हों की सूची जारी की गयी है| यदि दल अपना प्रत्याशी चुनाव में उतार रहें है तो उन्हें पार्टी का आबंटित प्रतीक चिन्ह ही दिया जायेगा |
जिसमे मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, जनता दल (यूनाइटेड) हैं | जबकि मान्यता प्राप्त दल भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल (सेक्यूलर), आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक,आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन, आम आदमी पार्टी , इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग है| जिला निर्वाचन अधिकारी के आर और एआरओ को निर्देश दिये है कि यदि मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अपना प्रत्याशी निकाय चुनाव में उतारेगा तो उसको पार्टी आरक्षित प्रतीक चिन्ह ही दिया जायेगा| यदि मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अपना प्रत्याशी चुनाव में नही उतारता तो उसका प्रतीक चिन्ह किसी अन्य उम्मीदवार को आबंटित नही किया जायेगा |