फोटोग्राफरों को कैमरे की बारीकियों से कराया रूबरू

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को शहर के ठंडी सड़क स्थित एक गेट्स हाउस में फर्रुखाबाद फोटो क्लब के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश फोटोग्राफर एसोसिएशन के  द्वारा  कैमरो की वर्कशॉप का आयोजन किया गया|
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अध्यक्ष उत्तर प्रदेश फोटोग्राफर एसोसिएशन दिनेश चंद वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अमर सिंह , जोनल हेड दीपक कपूर ,राजीव कुमार टंडन कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश फोटोग्राफर एसोसिएशन ने भगवान गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया| इस दौरान पैनासोनिक कंपनी के ट्रेनिंग मास्टर अमित सक्सेना ने आये हुए फोटोग्राफरों को कैमरे की बारीकियों से रूबरू कराया व उनकी समस्याओं का समाधान भी किया| फ्यूजी कंपनी ट्रेनिंग मास्टर राजकुमार ने आज के बदलते समय में आधुनिक फोटोग्राफी की जानकारी दी| इसमें प्रीवेडिंग फोटोग्राफी, वेडिंग फोटोग्राफी, लाइट सेट फोटोग्राफी, कैंडिड फोटोग्राफी के विषय में जानकारी दी| वही कार्यक्रम में फ्यूजीफिल्म, पैनासोनिक ,निकॉन ,सोनी ,कैनन, मंत्रा आदि विभिन्न कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाकर लोगों को जानकारिया दी| नरेन्द्र पांडेय ने नयन फोटो फ्रेम की तरफ से अपनी प्रदर्शनी लगायी| जिला प्रभारी अमित राठौर, जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, सचिव स्वतंत्र प्रकाश वर्मा एवं सह सचिव जोगेंद्र सिंह, मुकेश शुक्ला, अनुराग पांडेय, राम प्रकास चौरसिया, नीलू कटियार,प्रदीप बर्मा, विकास तिवारी, आलोक मिश्रा आदि रहे |