फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर मे चुनाव प्रचार के दौरान नेता जी मतदाताओ में ही भगवान देख रहे है सुबह शाम उन्ही की परिक्रमा कर रहे है प्रचार भी तकनीकी अंदाज में नज़र आ रहा है लेकिन नेता कितने भी तकनीकी से अपना प्रचार प्रसार कर ले लेकिन जनता वजन तभी मानेगी जब नेताजी उनके बीच आकर उनकी समस्यायों को सुनेगे,जो हर पांच साल में केवल एक बार होता है इसी क्रम में नेताजी घर-घर दस्तक देने पहुंच रहे हैं नगरीय निकायोंं के चुनाव की तिथि घोषित होते ही नेताजी घर-घर दस्तक देनी युद्धस्रतर पर जारी कर दी और किसी न किसी बहाने वे दादा,चाची,चाचा, भैया-भाभी कहकर नमस्कार करने के साथ चरण वंदना कर रहे हैं, उनकी एक ही गुहार रहती है कि बस आपका आशीर्वाद और आपका वोट इस चुनाव में मिल जाए,पूरे पांच साल आपकी और आपके क्षेत्र की सेवा करूँगा । प्रचार प्रसार के दौरान बड़ी मात्रा में मतदाताओं की नाराजगी का सामना भी नेताजी को करना पड़ रह है,लेकिन कुर्सी है तो सब माफ़ है | मतदाताओं पर प्रभाव छोड़ने के लिए प्रत्याशी खुद को जनता के प्रति समर्पित होने की कोशिश भी कर रहे हैं|
ऐसी समस्याएं बता रहे हैं मतदाता :
आम जन मानस द्वारा नेताओ को मुख्य रूप से नालियां साफ़ नहीं होने से क्षेत्र में भरा रहता है पानी,सीमेन्ट कांक्रीट सड़क नहीं हैं या सही बनी नहीं है ,पानी के बिल की राशि कम कराई जाए,बीपीएल कार्ड बनबाना है,पक्का नाला बनवाया जाए,गलियों में लगी सरकारी लाइट को कभी ठीक नहीं किया जाता हमेशा खराब ही रहती है,क्षेत्र में पानी की सही निकासी नहीं है,सरकारी हेंडपंप सही से काम नहीं कर रहे आदि समस्याओ को वोट मागने आये नेताओं के सामने जनता रख रही है नेता जी भी इस बार कुर्सी मिलने पर सभी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के आश्वसन देकर चलते बन रहे है|