संदिग्ध हालत में वृद्ध की मौत, खेत में मिला शव

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) खेत पर गए वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितितयों में मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने दूसरे गांव के दो लोगों पर मारपीट कर करने जिससे मौत होने का आरोप लगाया है।
थाना क्षेत्र के गांव वसंतापुर निवासी दशरथ राजपूत (75) का खेत में नलकूप लगा है। बुधवार रात आठ बजे दशरथ खेत में पानी लगाने के लिए नलकूप चलाने गए थे। रात करीब दस बजे पौत्र सुमित खेत पर बुलाने गया। वहां खेत किनारे बाबा का शव पड़ा मिला। उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखकर रोने बिलखने लगे। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम में कन्हैयालाल ने बताया कि उसके खेत के पास अन्य लोगों के भी खेत है। वह लोग उसके नलकूप से पानी खरीद कर फसल में लगाते है। सलेमपुर निवासी एक ग्रामीण का भी खेत पास में है। दिसंबर में उसने खेत की सिंचाई के लिए पानी लिया था। जिसके करीब साढ़े आठ सौ रुपये उसने नहीं दिए। पिता जब भी रुपये मांगते थे, वह विवाद करता था। इसी से वह रंजिश मानने लगा। बुधवार रात सलेमपुर निवासी ग्रामीण ने एक अन्य साथी के साथ पिता के साथ खेत में मारपीट की। जिससे पिता की हालत बिगड़ गई। वह खेत पर पहुंचे तो पिता खेत पर पड़े थे। पिता ने ही दोनों आरोपियों के नाम बताए और मारपीट करने की जानकारी दी थी। कुछ देर बार पिता की मौत हो गई। पोस्टमार्टम में दशरथ के शरीर पर कोई चोट नहीं आई। मौत का कारण स्पष्ट न होने के कारण बिसरा सुरक्षित किया गया है। थानाध्यक्ष जेपी शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।