फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता ) फुंका हुआ ट्रांसफार्मर न बदलने से किसानों की मक्का की फसल पानी न लगने से सूख रही है। इससे किसान परेशान है। टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत के बावजूद किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ। इससे नाराज किसानों ने एक्सईएन को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा है।
हजियापुर उपकेंद्र के गांव ललौर राजपूतान में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। इससे छह किसानों के नलकूप के कनेक्शन हैं। जिसमें पूर्व प्रधान राजेश चतुर्वेदी का भी नलकूप शामिल है। एक सप्ताह पूर्व ट्रांसफार्मर फुंकने से पूर्व प्रधान समेत छह किसानों के नलकूप चलने बंद हो गए। पूर्व प्रधान ने जेई जुनेद आलम को इसकी जानकारी दी और ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की। जेई ने ट्रांसफार्मर नहीं बदलवाया। पूर्व प्रधान ने 1912 पर इसकी शिकायत की, फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। पूर्व प्रधान राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि रोहिताश, देवेंद्र, अरविंद्र कुमार, सुरेश चंद्र, रामकिशन के साथ जेई से मिलने उपकेंद्र पर गए। जेई से ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की, तो जेई ने कहा कि सभी लोग लिखकर दो कि एक-एक दिन नलकूप चलाओं, तभी वह ट्रांसफार्मर बदलवाएंगे। ऐसा लिखकर न देने पर ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाएगा। पूर्व प्रधान ने कहा कि ट्रांसफार्मर न बदलने से जिन किसानों के नलकूप बंद हैं, उनके खेत में हुई मक्का की फसल पानी न लगने से सूख रही है। यही हाल रहा तो फसल बर्बाद हो जाएगी। जेई के सुनवाई न करने पर किसानों को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा है। एक्सईएन कायमगंज समरनाथ ने बताया कि ट्रांसफार्मर ओवर लोड है, इस कारण जेई ने कहा होगा, लेकिन ट्रांसफार्मर बुधवार तक बदल दिया जाएगा।