मृत गोवंशों की पीएम रिपोर्ट में डाक्टर के नहीं मिले दस्तखत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) नगरीय निकाय की सहायक निदेशक(नोडल अधिकारी) को कान्हो गोशाला के निरीक्षण में मरने वाले गोवंशों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर के हस्ताक्षर नहीं नहीं मिले। यह देखकर उन्होंने ईओ की फटकार लगाई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हस्ताक्षर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में कराए गए कार्यो का निरीक्षण किया। कूड़ा निस्तारण प्लांट बंद मिलने पर भी नाराजगी जताई।
नगरीय निकाय की सहायक निदेशक शालिनी तोमर ने रविवार को नगर पंचायत शमसाबाद क्षेत्र में कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया। ढाईघाट रोड पर गंगाजी जाने वाले मार्ग पर कराई गई लाइटिंग की व्यवस्था देखी। उनकों लाइट व्यवस्था ठीक मिली। कान्हो गोशाला पहुंच कर गोवंशों के संबंध में जानकारी ली। जिन गोवंशों की मौत हो गई थी। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगा कर देखी। कुछ में डाक्टर के हस्ताक्षर हीं नहीं थे। यह देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। सभी पर डाक्टर के हस्ताक्षर कराने के निर्देश दिए। नगर पंचायत गेट पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। उसमें दो अक्षरों को अराजकतत्वों ने तोड़ दिया। नोडल अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। कूड़ा निस्तारण प्लांटों का निरीक्षण किया। वह बिजली का कनेक्शन न होने के कारण बंद मिले। नोडल अधिकारी ने ईओ आशीष कुमार को जल्द कनेक्शन कराकर प्लांट चालू कराने के लिए कहा। खाद बनाने के लिए प्लांट लगाया गया है। उसको चालू देखकर खुशी जाहिर की। नोडल अधिकारी ने कहा कि प्लांट से जो खाद बनाई जाए, उसकी बिक्री की जाए। इससे नगर पंचायत की आय बढ़गी। गोशाला में गोबर गैंस प्लांट बंद मिलने पर उसको भी चालू कराने के निर्देश दिए।