दो नगर पालिका, सात नगर पंचायत में 399510 मतदाता देंगे वोट

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) निकाय चुनाव की अधिसूचना रविवार शाम को कर दी गई है। जिले में दूसरे चरण में चुनाव होगा। इसमें दो नगर पालिका और सात नगर पंचायत के 399510 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदान कर करेंगे। 11 मई को जिले में मतदान होगा और 13 को मतगणना होगी। प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव कराने की जुट गया है।
जिले में दो नगर पालिका और सात नगर पंचायत हैं। इसमें से नवाबगंज, खिमसेपुर और संकिसा नगर पंचायत में पहली वार मतदान होगा। प्रदेश सरकार ने आरक्षण पहले ही लागू कर दिया था। रविवार शाम को निकाय चुनाव की अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसमें जिले में चुनाव दूसरे चरण में रखा गया है। इस कारण नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री व जमा 17 से 24 अप्रैल तक होगी। नामांकन पत्रों की जांच 25 अप्रैल, वापसी 27 अप्रैल को होगी। 28 अप्रैल को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 11 मई को मतदान होगा और 13 को मतगणना के बाद परिणाम सामने आएंगे। अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि अधिसूचना जारी हो गई है। निकाय चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराए जाएंगे। चुनाव की तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई थी। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए जिले में दस स्थाई निगरानी टीम और दस उड़नदस्ता नियुक्त किए गए हैं।
फैक्ट फाइल
नगर पालिका-2
नगर पंचायत-7
कुल वार्ड 170
मतदान केंद्र- 167
मतदेय स्थल-483
कुल मतदाता-399510
चुनावी तैयारी
अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी-9
सहायक निर्वाचन अधिकारी-10
सदस्य पद के लिए निर्वाचन अधिकारी-20
सहायक निर्वाचन अधिकारी-40