दुपट्टे से गला कस कर युवती को उतारा था मौत के घाट

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कंपिल क्षेत्र के कारव मोड पर मिले युवती के शव का 72 घंटे बाद पैनल से पोस्टमार्टम किया गया। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। युवती की हत्या एक अप्रैल की मध्यम रात्रि में दुपट्टे से गला कस कर की गई है। पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे में तेजाब डाला गया है। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम से हुई है। तीसरे दिन भी युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी।
कंपिल थाना क्षेत्र में कारव मोड़ पर दो अप्रैल की सुबह एक युवती का शव सड़क किनारे खेत में पड़ा मिला था। उसका चेहरा जला हुआ था। पुलिस ने शिनाख्त कराने के लिए शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। कुछ लोग शव देखने आए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। 72 घंटे बाद बुधवार को डॉ. मनोज पांडेय और डॉ. मानसिंह राजपूत के पैनल से शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम में युवती की मौत एक जुलाई की मध्य रात्रि में दुपट्टा से गला कस कर करने की पुष्टि हुई है। पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को तेजाब से जलाया गया था, यहीं कारण है कि युवती की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। दुष्कर्म की पुष्टि पोस्टमार्टम में नहीं हुई, फिर भी जांच कराने के लिए स्लाइड बनाई गई है।