फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) मौसम में बदलाव के चलते बीमारियां बढ़ रही हैं। इसके चलते अस्पतालों में रोगियों की भीड़ उमड़ रही है। चिकित्सक रोगियों का परीक्षण कर दवा उपलब्ध करा रहे हैं।
बीते दिनों बारिश और ओलावृष्टि से हुए मौसम के बदलाव नें स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाला है|
सुबह शाम मामूली ठंड पड़ रही है, जबकि दिन में गर्मी पड़ रही है। ऐसे में मौसम में उतार चढ़ाव के चलते बुखार जुकाम, सर्दी की चपेट में लोग आ रहे हैं। सोमवार को सीएचसी में रोगियों की भीड़ रही। चिकित्सक गौरव यादव नें बताया कि मौसम में बदलाव के चलते बुखार, जुकाम आदि की चपेट में लोग आ रहे हैं।